बिलाईगढ़-ग्राम पंचायत पंडरीपानी मे सरपंच के लिये नीरा साहू ने अपना नामांकन आज सेक्टर गोविंदवन में जमा किया। श्रीमति नीरा साहू सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद साहू की माता जी है।नामांकन दाखिल करने के पूर्व सरपंच प्रत्याशी नीरा साहू ने अपने कुलदेवी माँ कर्मा व बाबा गुरु घासीदास से आशीर्वाद लिया और मतदाताओ से आशीर्वाद मांगते हुए कहा की बाबा गुरुघासीदास जी के बताए मार्ग मे चलते हुए भारतीय संविधान मे प्रदत्त मौलिक अधिकार व शासन की समस्त योजना लाभ समस्त पात्र हितग्राही तक पहुँचाने का प्रयास करूँगी।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025