बिलाईगढ़-कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू ने बरमकेला में मतदान दल के प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने की हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। निर्वाचन कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। सभी मतदान अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप पालन करें। जिस मतदान केंद्रों पर आप लोगो की ड्यूटी लगाई जाएगी वहां पर पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ चुनाव कार्य संपादित करेंगे। मतदान के दिन अनुशासन के दायरे में रहकर निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। शत प्रतिशत मतदान हो इस बात को सुनिश्चित करें तथा आपसी सहयोग एवम समन्वय से मतदान की सारी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों से मतदान संबंधी जानकारी लिया। मतपेटी सीलिंग,मतपत्र गणना, विभिन्न घोषणाएं , मतदान सामग्रियों को सील करना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी लिया। इस दौरान साथ अनुविभागीय अधिकारी प्रखर चंद्राकर,जनपद सीईओ अजय पटेल, तहसीलदार बरमकेला उपस्थित थे।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025