जांजगीर-चांपा:-अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनावी रण में उतरीं ‘मिस छत्तीसगढ़’ पूजा टांडेकर को बड़ा झटका लगा है। शिव सेना समर्थित प्रत्याशी पूजा का नामांकन स्क्रूटनी के दौरान रद्द कर दिया गया। कारण, उनकी उम्र अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा 25 साल से महज दो दिन कम पाई गई। इस फैसले के बाद पूजा टांडेकर भावुक हो गईं और उन्होंने मीडिया के सामने आंसू बहाते हुए अपनी निराशा जाहिर की।
पूजा टांडेकर का नामांकन रद्द होना न केवल उनके लिए बल्कि शिव सेना के लिए भी एक बड़ा झटका है। पार्टी ने उन्हें अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि, नियमों के मुताबिक, उम्मीदवार की उम्र 25 साल पूरी होनी चाहिए, जबकि पूजा की उम्र इस समय 24 साल 11 महीने और 28 दिन है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025