सारंगढ़-सामान्य प्रेक्षक ग्रीष्मी चांद की अध्यक्षता में और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों की उपस्थिति में नगर पंचायत पवनी, बिलाईगढ़, भटगांव, सरसीवा, सरिया और बरमकेला में हुए मतदान कार्य का समीक्षा किया गया। इस दौरान सामान्य परीक्षक ने सभी आंकड़ों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष जानकारी दी और किसी प्रकार की कोई असुविधा, शिकायत यदि कोई हो तो उसकी मांग की गई। इस प्रकार कोई शिकायत प्रस्तुत नहीं किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर एस के टंडन, एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर, एसडीएम बिलाईगढ़ वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर मधु गबेल, लाइजनिंग सह खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा, तहसीलदार आयुष तिवारी, कोमल साहू, शनि राम पैकरा, कमलेश सिदार, देवराज सिदार आदि उपस्थित थे।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025