फरार आरोपी को दिल्ली के निहाल विहार पश्चिम से किया गया गिरफ्तार…
बिलाईगढ़-थाना प्रभारी उप.निरी.शिव कुमार धारी के नेतृत्व में धोखाधड़ी के मामले में 3 साल से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार मामले की विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी फूलसाथ पंकज पिता स्व. बुदूलपंकज उम्र 34 वर्ष पता देवरबोड थाना बिलाईगढ के साथ मोबाईल न 7247353431 में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल न 8745040452 से फोन करके प्रधानमंत्री जनधन मुन्द्रा लोन आनलाईन खाता मे देने कि प्रलोभन देकर दिनाक 14.07.2023 को गोबाईल न 8375040489 से फोन कर प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा बोला पंजाब नेशनल बैंक में मनोज कुमार का खाता नम्बर 0838000104664323 आई एफ.सी पीयूएनबी 0083800 का क्यू आर कोड गे वाट्सप किया और 510 रूपये डालने को बोला 17.07.2023 से 10.08.2023 तक 19 किरतो में कुल 76298 रूपये को अपने एसबीआई बैंक के खाता कमांक 11396533898 के फोन पे माध्यम से ट्रास्फर किया उसके बाद भी दो लाख रूपये प्रार्थी के खाता मे नही आया धोखाधडी की लिखित आवेदन पर मो.नं. 8745040452, 8375040489 के विरूध्द अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया था अपराध विवेचना के दौरान प्रार्थी के पेश करने पर मनोज कुमार का गुगल पे पंजाब नेशनल बैंक का बार कोड का स्क्रीन शॉट की छायाप्रति व भारतीय स्टेट बैंक का एकाउंट स्टेटमेंट की कॉपी को जप्त कर आरोपी की पतासाजी हेतु पंजाब नेशनल बैंक मे पत्राचार किया गया जिसमे खाता धारक के सबंध मे जानकारी प्राप्त किया गया दौरान खाता धारक मनोज कुमार से पूछताछ करने एवं पर अपने साथी दिनेश नागपाल और उसके साथी दिल्ली निवासी अमन शर्मा के साथ मिलकर ठगी करना बताये जाने पर मनोज कुमार व दिनेश नागपाल को उसके द्वारा ठगी में इस्तेमाल दस्तावेज व सामग्री को लेकर रोहतक से आरोपी मनोज कुमार व दिनेश नागपाल को थाना लाकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसमे एक अन्य साथी अमन शर्मा के साथ मिलकर प्रधानमंत्री लोन को प्रलोभन देकर मो.न.के धारक 7247353431 से 76808 ट्रांस्फर करा कर ठगी किये है अमन शर्मा के बारे में वर्तमान जानकारी नही होना मेमोरेण्डम कथन में बताये थे। आरोपी दिनेश नागपाल पिता भगवान दास उम्र 55 वर्ष से मेमोरेण्डम कंथन के आधार पर एटीएम कार्ड एवं मनोज कुमार से पंजाब नेशनल बैंक का दस्तावेज स्वहस्ताक्षरित को जप्त किया जाकर आरोपीगणों 1मनोज कुमार एवं 2 दिनेश नागपाल को उनके गिरफ्तारी का आशय बताते हुए दिनांक 27.09.2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था अंतर्गत धारा 173 8 द.प्र.सं. के तहत गिरफतार आरोपियो के विरुद्ध अभियोग पत्र तैयार कर दिनांक 22.11.2024 को माननीय न्यायालय पेस किया गया था,प्रकरण के एक अन्य आरोपी अमन शर्मा कि पतासाजी विवेचना के दौरान प्राप्त लोकेशन RZH 243 बी. निहाल विहार नागलोई थाना निहाल विहार पश्चिमी दिल्ली में दबिस देकर राजीव कुमार उर्फ अमन शर्मा पिता स्र्व. रविन्द्र प्रताप उम्र 43 वर्ष पूर्व पता RZH 243 बी. निहाल विहार नागलोई थाना निहाल विहार पश्चिमी दिल्ली वर्तमान पता RZC 16D निहाल विहार गली नं. 2 थाना निहाल विहार जिला पश्चिमी दिल्ली को हिराशत मे लेकर थाना लाया गया गवाहो के समक्ष पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेने पर फुलसाय से अमन शर्मा बनकर बात करना और लोन के नाम से झांसा देकर कुल 76808 रूप्ये मनोज के बैंक खाता मे लेना स्वीकार किया और ठगी किये रकम का अपने हिस्सा मे मिला 25000 हजार रूपये में से 23000 हजार रूपये का TECONO कंपनी का मोबाईल खरीद कर खर्च कर देना और शेष 2000 हजार रूपये को बचा कर रखा था। TECONO कंपनी का मोबाइल जिसमे सीम नंबर 9891399391, 9911663338 और 2000 हजार रूपये एवं एक ओप्पो कंपनी का बंद मोबाइल पेश करने पर विधीवत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के द्वारा अपराध में संलिप्त होने एवं जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को आज दिनांक 16.05.2025 को 12:45 बजे गिरफतार कर चेकलिस्ट तैयार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे मा.न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।संपूर्ण कार्यवाही में उप निरी शिवकुमार धारी, प्र.आर भंवरलाल काटले प्र आर देव प्रसाद सिदार आर. शंकर कुर्रे एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025