शिवरीनारायण:-जांजगीर चाम्पा जिले के शिवरीनारायण में आयोजित मेले में चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई।
बता दे कि मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प ने एक युवक की जान ले ली, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी होने पर पुलिस संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मेले में बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव से कुछ युवक घूमने आए थे, जहां मेले की भीड़ में अन्य युवकों से टकराने को लेकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दर्जन भर से अधिक लड़कों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025