सारंगढ़-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने जिले के सरिया और बरमकेला नगर पंचायत के नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी के लिए स्थल जाकर व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर ने मतगणना के संबंध में की जा रही तैयारियों की अधिकारियों से जानकारी ली और मतगणना कक्षों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ करने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। प्रत्याशियों, एजेंट, कर्मचारियों, सेक्टर अधिकारियों की प्रवेश, आम जनमानस के लिए बैठने की व्यवस्था, लाउडस्पीकर, सुरक्षा पुलिस प्रशासन तैनात, गाड़ी पार्किंग के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि मतगणना की तैयारियों के लिये जिस भी अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, उसे समय पर पूरा कर लें। सभी तैयारियां निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरुप होनी चाहियें। मतगणना परिसर की साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। उल्लेखनीय है कि सरिया, बरमकेला, भटगांव, सरसीवा, बिलाईगढ़, पवनी नगर पंचायतो के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों का हार जीत ईवीएम मशीन में बंद है, जिसका गणना शनिवार को किया जाएगा। मत पत्र स्ट्रांग रूम में सील बंद है जो सीसीटीवी निगरानी में है। इस दौरान एसडीएम प्रखर चंद्राकर, रिटर्निंग ऑफिसर शनि पैंकरा , कोमल साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिल कुमार सोनवानी आदि उपस्थित थे।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025