कांकेर-जिले के चारामा थानाक्षेत्र में तीन साल से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश बुधवार को घर के पीछे पेड़ से लटकी हुई मिली थी। मृतक का नाम पुलिस द्वारा दिनेश कुमार निषाद बताया जा रहा है। लापता युवक गांव कब पहुंचा? उसने सुसाइड किया या उसकी हत्या हुई? इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
परिजनों के अनुसार, दिनेश की मां बुधवार तड़के करीब 3 बजे शौच के लिए बाहर निकलीं, तभी उन्होंने घर के दरवाजे के पास उसका बैग पड़ा देखा। इसके बाद जब परिवारजन युवक को खोजने लगे, तो उसका शव खेत में स्थित एक पेड़ से लटका मिला। घटनास्थल पर पानी की बोतल, जूते और गमछा भी बरामद किया गया है। हालांकि, युवक की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवारों ने जानकारी लेने पर बताया कि दिनेश निषाद ड्राइवर का काम करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह आत्महत्या है या फिर इसमें कोई अन्य साजिश शामिल है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025