रतनपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,पहाड़ी के नीचे मिली थी अधजली लाश, आरोपी गिरफ्तार…

खबर शेयर करे।।

रतनपुर:-पुलिस ने हत्या के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की तत्परता से आरोपी को पकड़ने में मदद मिली। घटना 28 फरवरी 2025 की है, जब प्रार्थी रामकिशोर ने पुलिस को सूचना दी कि सॉधीपारा पहाड़ी के नीचे उसके भाई सूरज खैरवार का शव जली हुई अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मौके पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को बुलाया। जांच के दौरान पता चला कि मृतक के साथ आरोपी ओमप्रकाश उर्फ कोंदा खैरवार 19 वर्ष निवासी धनवार मोहल्ला, सॉधीपारा, रतनपुर को अंतिम बार देखा गया था, जो घटना के बाद फरार हो गया था।

आरोपी की तलाश में पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों ग्राम चुमकंवा, निरतु, मझगंवा, कोरबा, खैरखंडी, मंझौलीपारा, खैरवारपारा और आसपास के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने 24 घंटे आरोपी के घर और आसपास निगरानी रखी। 4 मार्च 2025 की सुबह सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया है। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल किया और घटना में प्रयुक्त टंगली (हथियार) पहाड़ी के नीचे झाड़ियों से बरामद करवाई। इस सफलता में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे, सउनि नरेश गर्ग, उदयभान सिंह, पवन सिंह, साइबर टीम, डॉग स्क्वॉड के आर. मनोज साहू और पुलिस डॉग विमला का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING