गरियाबंद:-छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके हुए मिले। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।यह घटना गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव की है। यहां एक बरगद के पेड़ से युवक और युवती के शव फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस जांच में मृतकों की पहचान टोमेश्वरी साहू (खुटेरी) और टिकेश्वर साहू (कुम्ही) के रूप में हुई है। दोनों के बीच किस प्रकार का संबंध था और इस घटना के पीछे की वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है।पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जो टिकेश्वर साहू के पास से बरामद हुआ। हालांकि, पुलिस ने अभी इस सुसाइड नोट की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है और इसकी गहन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारणों का उल्लेख किया गया है, लेकिन मामले की पुष्टि के लिए अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।इस दुखद घटना के बाद से कुम्ही और आसपास के इलाकों में शोक और सनसनी का माहौल है। स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं और तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस मामले की हर संभव एंगल से जांच कर रही है, ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
राजिम थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की जांच के बाद ही घटना के पीछे की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025