बिलाईगढ़-शासकीय प्राथमिक शाला डीपापारा सलिहा में पदस्थ संतोष कुमार श्रीवास प्रधान पाठक के जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करने की दिशा में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार न्योताभोज कार्यक्रम का आयोजन संकुल केंद्र डीपापारा सलिहा के संकुल प्राचार्य श्री हितेंद्र कुमार पांडे की उपस्थिति में किया गया, जिसमे जनप्रतिनिधि शाला प्रबंधन समिति के सदस्य पालक गण एवं सभी बच्चों को भोजन कराया गया जिसमें चावल, दाल, सब्जी, खीर, पुरी के अतिरिक्त मिष्ठान का वितरण किया गया।इस अवसर पर श्री पांडे जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए बहुत हि महत्वपूर्ण है, सभी अपने शुभ अवसर पर न्योता भोज देवें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य प्रतिनिधि जयसिंह नाग, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बाबूलाल ठाकुर, विजय खुटे, संजू साहू पंच,अमित अजगले पंच, मनीष साहू संकुल समन्वयक, छतराम नेताम संकुल समन्वयक, कुम्हार सर, पटेल सर, दीवान सर, जेपी गहिर, जीतराम डडसेंना, कृष्ण नाग,बसंत पटेल, राजू साहू, धनेश्वर चंद्रा,टेक राम अमलीवर, लव कुमार भोई, मनहरण यादव, रामकुमार श्रीवास, मिथिलेश यादव, मालती पटेल, पंचमती बरिहा, नागेश्वर यादव आदि उपस्थित उपस्थित रहे।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025