बिलाईगढ़:- बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तालगांव-अलिकुद गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में भीषण हिंसक झड़प हो गई। इस संघर्ष में लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला किया गया, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। वही घटना के तुरंत बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ थाना पुलिस और आसपास के पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिए गए। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटा रही है। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025