बिलाईगढ़:-धनबाई हीरालाल साहू बने सरपंच संघ के अध्यक्ष…

खबर शेयर करे।।

बिलाईगढ़:-जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सभा कक्ष में नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें धौराभाठा (घो) के सरपंच धनबाई हीरालाल साहू को सर्वसम्मति से सरपंच संघ का अध्यक्ष मनोनयन किया गया। अन्य पदाधिकारियों में संरक्षक जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष जयशंकर साहू, डॉ दिनेश लाल जांगड़े एवम करबाडबरी सरपंच मुकेश्वर साहू को बनाया गया है। वही उपाध्यक्ष में प्रेमबाई जाटवर, दीनानाथ जाटवर, उमाशंकर साहू, कुंती साहू, महेश्वरी भारद्वाज, जयश्री हरि यादव, चंद्रावली अमृत साहू, राजीव लोचन साहू, सचिव अर्जुन मनहर, दिलहरण यादव, सहसचिव पिंकी चौहान, बृजकिशोर अजगले, कन्याकुमारी सोनी, लक्ष्मी लहरे, जानकी पटेल, विशाल, धनंजय साहू, महामंत्री प्रमोद जांगड़े, रिंकी केसरवानी, अमर सिंह नेताम, मंत्री अलका साहू, शांति बाई, सीमा बंजारे, हेमलता साहू, धनीराम बंजारे, लाल सिंह, देव प्रसाद बनर्जी, ललित साहू, पुष्पा बंजारे, बहादुर केवट, नीतीश चौहान, खेमचंद संजय, गयाराम साहू, कोषाध्यक्ष नीरा साहू को बनाया गया है।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING