रैली निकालकर महिला समूहों द्वारा अवैध शराब कोचियों को शराब बेचने बंद करने की दी चेतावनी…
पुरगांव में शासकीय भठ्ठी व अवैध शराब बिक्री के विरोध में सड़क पर उतरी महिला सममूह…
बिलाईगढ़-आदर्श ग्राम पंचायत व सांसद गोद ग्राम रहे पुरगांव में आज गांव के ग्राम संगठन , सक्रिय महिला व महिला समूहों द्वारा अवैध शराब की बिक्री व पुरगांव में शासकीय भठ्ठी के विरोध में आज सैकड़ो महिलाओं द्वारा अपने अपने महिला समूह के सदस्यों की उपस्थिति में पुरगांव के सड़को में रैली निकालकर नारे बाजी करते हुए अवैध शराब ब्रिकी कर रहे कोचियों के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए रैली के माध्यम से बंद करने की चेतावनी दी गई।एवम राज्य सरकार द्वारा गांव में शासकीय शराब दुकान खोले जाने पर भी कड़ी विरोध जताया गया , अवैध शराब बिक्री होने पर गांव का माहौल पूर्ण रूप से खराब हो रहा है तथा आय दिन लड़ाई झगड़ा की हालात बनी रहती है जिससे बच्चो व महिलाओं एवम ग्रामवासियों को इनका सीधा असर पड़ रहा है । आज का यहाँ विरोध रैली ग्राम के राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर मेंन रोड बस स्टेंड , दुर्गा मंदिर चौक , राम मंदिर चौक , समलाई चौक ,भाठापारा से धनुहार पारा इंदिरा आवास मौहाल्ला होते हुए नहर पार से गांधी चौक पहुच कर पूरे ग्राम के गलियों में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर अवैध शराब बंद करने के लिए सरपंच को ज्यापन सौपा । कोचियों द्वारा अवैध शराब बिक्री बंद नही करने पर महिला समूहों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस विरोध रैली में सैकड़ों की बड़ी संख्या में महिला समूह की महिलाएं व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।