सरगुजा-यूपी के मेरठ कांड के बाद अब छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भी पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी ने अपने पति को पहले नींद की गोलियां खिलाई, फिर खाट में उसके हाथ पैर बांधे और फिर अपनी 5 साल की बेटी के सामने ही अपने पति को ऐसी दर्दनाक मौत दी, जिसे सुनकर आपकी रूंह कांप जाएगी।
छत्तीसगड़ के सरगुजा जिले में एक महिला ने अपनी मासूम बेटी के सामने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इस पूरी घटना का खुलासा 5 साल की मासूम बेटी ने किया जिसने अपने पिता को खो दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक मोहम्मद उम्मत (32 वर्ष), पिता- बदरुद्दीन, लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकनाकला का निवासी था। बीती रात उसकी पत्नी मेहरून निशा ने अपनी 5 वर्षीय मासूम बेटी के सामने उसके खाने में नींद की दवाई मिला दी। उम्मत के नींद में जाते ही पत्नी ने उसके हाथ-पैर बांध दिए फिर सिर को पॉलिथीन में डालकर दुपट्टे से गला घोटकर उसकी बेरहमी से जान ले ली। आरोपी पत्नी ने पति की हत्या के बाद बच्चों से कहा कि उनके पिता सो रहे हैं और फिर घर में ताला लगाकर बच्चों के साथ दूसरे घर चली गई। सुबह होने पर मामले का खुलासा हुआ। मासूम बच्ची ने सबके सामने अपनी मां की करतूत बताई है।
पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई है कि उक्त महिला का अवैध संबंध चल रहा है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कही अवैध संबंध तो इस हत्या की वजह नहीं है। सूचना मिलने पर लुण्ड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम पर भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है।
- नेशनल लोक अदालत में बिलाईगढ़ न्यायालय द्वारा 286 प्रकरणों का सफल निराकरण… - December 14, 2025
- मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि… - December 10, 2025
- शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान आत्मगौरव,संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक -मुख्यमंत्री श्री साय… - December 10, 2025
