बिलाईगढ़-पूर्व संसदीय सचिव एवम बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक चंद्रदेव राय ने आज जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के पास प्रदेश सचिव संघ द्वारा किया जा रहा धरना प्रदर्शन में शामिल होकर सचिव संघ के मांग का समर्थन किया। राय जी ने कहा की प्रदेश सचिव संघ के जायज़ एक सूत्रीय माँग शासकीयकरण करने को लेकर विगत 18 मार्च से हड़ताल पर बैठे हुए है ।सरकार को सचिवों साथ वादाखिलाफ़ी नही करनी चाहिये बल्कि तत्काल सचिवों का शासकीयकारण करना चाहिये।आज मोदी की गारंटी फैल हो चुकी है साय की सरकार आज महज 16 माह में जनता की बीच अपनी विश्वास हो चुकी है।सचिव संघ बिलाईगढ़ की ओर से चन्द्रदेव राय का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत बिलाईगढ़ के पूर्व अध्यक्ष द्वारिका देवांगन,पंकज चंद्रा, भागवत साहू,सचिव संघ के अध्यक्ष सम्मेलाल नवरत्न, जितेंद्र खुंटे,रोहित पटेल, सुदर्शन हिरवानी,कमला पाटले, सरस्वती साहू, रेखा जांगड़े उपस्थित थे।
सचिव संघ की हड़ताल को पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने दिया समर्थन…

Latest posts by RUPESH SHRIWAS (see all)