पामगढ़-झूलन पकरिया गांव में शादी के शूटिंग करने आए हुवे युवक की नहर में नहाते वक्त पैर फिसलने से नहर में डूबकर मौत हो गई है मृतक युवक का नाम चतुरानंद कुमार निवासी सूर्या चौक बिलासपुर बताया जा रहा है।झूलन पकरीया के शिंगसर्वा परिवार के शादी मे वीडियो शूटिंग करने आये हुए आया था युवक।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।पंचनामा करने के बाद पीएम के लिए पामगढ़ चीरघर भेजा गया है।
शादी शूटिंग करने आए फोटोग्राफर की नहर में डूबने से हुई मौत…

Latest posts by RUPESH SHRIWAS (see all)