बिलाईगढ़-जोगीडीपा (धनसीर) के प्रीति चन्द्रा पति हेमंत चन्द्रा को डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञान संकाय के अंतर्गत गणित विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रदान कि गई है इन्होंने अपना शोध कार्य स्टडी ऑफ इंटीग्रल ट्रांसफॉर्मस एसोसिएटेड विथ सम स्पेशल फंक्शन्स शीर्षक पर पूर्ण किया हैं अपने शोध कार्य में इंटीग्रल ट्रांसफॉर्म एवं स्पेशल फंक्शन्स के विभिन्न प्रकार के फंक्शन्स का अध्ययन किया है इन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. एस. के. तिवारी विभागाध्यक्ष (डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय) एवं डॉ. एस. के. साहनी के मार्गदर्शन में किया हैं प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता सावित्री चंद्रा,पिता बृजमोहन चंद्रा, रामेश्वरी चन्द्रा (सासू मां) अपनी बहन अंजू, प्रियंका, नेहा, सुषमा, प्रगति,राजेश चन्द्रा, गुरुजन एवं समस्त परिवार को दिया है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025