बिलाईगढ़:- भारत स्काउट एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा 28 जनवरी से 3 फरवरी तक चलने वाली राष्ट्रीय गोल्डन जुबली जंबूरी त्रिचि तमिलनाडु हेतु जिला के चयनित स्काउट को जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल, जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल एवं विभावरी सिंह ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला सचिव डॉ पूनम सिंह साहू ने बताया कि इस जंबूरी हेतु हमारे जिले से चार स्काउट दीपक सिंह ठाकुर, हेमंत दास ,लोचन निराला एवं हरीश चौहान का चयन हुआ है। जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल ने सारंगढ़ के चयनित स्काउट को राष्ट्रीय जंबूरी में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, वेशभूषा से अवगत कराने हेतु धान से बनी कलाकारी, सुपा व छत्तीसगढ़ का आभूषण भेंट किए, व वहां उम्दा प्रदर्शन हेतु आशीर्वचन दिए। जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल द्वारा उन्हें छत्तीसगढ़ सारंगढ़ के आर्ट एवं स्थानीय बाजार में बिकने वाली निर्मित सामग्री, ठेठरी, खुरमी ,अरसा आदि छत्तीसगढ़ के व्यंजन भेंट करते हुए राष्ट्रीय जंबूरी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विजय हासिल करने का आशीर्वचन दिए। विभावरी सिंह ठाकुर ने जंबूरी में प्रदर्शन की तकनीकी बातों से अवगत कराई।इस अवसर पर जिला सचिव डॉ.पी एस साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शंकर लाल साहू, जिला संगठन आयुक्त स्काउट लिंगराज पटेल ,जिला संगठन आयुक्त गाइड धात्री नायक ,जिला संयुक्त सचिव गुणवती साहू, दीपक पांडे, रुक्मणी देवांगन ,कल्पना भोई , कन्हैया लाल लहरे, फकीरा यादव एवं जिले के समस्त स्काउटर गाइडर ने जंबूरी में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दिया।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025