बलौदाबाजार-महासमुंद सांसद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी बलौदाबाजार -भाटापारा जिले में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह क़ी मुख्य अतिथि होंगी। सांसद श्रीमती चौधरी स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्राउंड बलौदाबाजार में 26 जनवरी 2025 क़ो आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8:58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 9:2 बजे राष्ट्रगान, प्रातः 9:5बजे परेड क़ी सलामी प्रातः 9: 20बजे मुख्यमंत्री जी के सन्देश क़ा वाचन, गुब्बारा उडड़यन, प्लाटून परिचय, फोटो सेसन,प्रातः 9:35 बजे शहीद परिवारों क़ा सम्मान, प्रातः 9:45 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रातः 10: 30 बजे विभागीय झांकी प्रदर्शन,प्रातः 11बजे पुरस्कार वितरण पश्चात कार्यक्रम समापन होगा।
- नेशनल लोक अदालत में बिलाईगढ़ न्यायालय द्वारा 286 प्रकरणों का सफल निराकरण… - December 14, 2025
- मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि… - December 10, 2025
- शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान आत्मगौरव,संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक -मुख्यमंत्री श्री साय… - December 10, 2025
