सारंगढ- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने नगर पंचायत सरसीवा, भटगांव, पवनी और बिलाईगढ़ के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रतिशत के संबंध में जानकारी ली और मतदाताओं से कुशलक्षेम पूछा। कलेक्टर ने पीठासीन और सेक्टर अधिकारियों को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदान केन्द्र में पेयजल एवं छांव सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
अपर कलेक्टर ने सरिया बरमकेला क्षेत्र के मतदान कार्यों का निरीक्षण किया…
उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन अपर कलेक्टर एस के टंडन ने मंगलवार को नगर पंचायत बरमकेला और सरिया में मतदान कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्वाचन सामग्री, बुनियादी व्यवस्था, निर्वाचन निर्देश अनुरूप राजनीतिक दलों को मतदान परिसर से दूर बैठक व्यवस्था आदि का अवलोकन किया।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025