बैलेट से प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा…
ईवीएम से नहीं होगा पंचायत चुनाव…
सारंगढ़-त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 तीन चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण में 17 फरवरी को जिले के बरमकेला विकासखण्ड में मतपत्र, बैलेट से मतदान होगा। पंचायत चुनाव ईवीएम से नहीं होगा। यह चुनाव प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान दिवस के दिन ही मतदान केन्द्रों में मतगणना की जायेगी।रिटर्निंग अधिकारी ने जानकारी दी है कि बरमकेला ब्लॉक के 284 मतदान केंद्रों में मतदान दल सकुशल पहुंच गए हैं। बरमकेला ब्लॉक में कुल मतदाता एक लाख 12 हजार 774 मतदाता है, जिसमें 56064 पुरुष मतदाता और 56707 महिला मतदाता तथा तृतीय लिंग के 3 मतदाता है।
सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के मामलों में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण हेतु 19 जनवरी को, द्वितीय चरण हेतु 22 फरवरी को एवं तृतीय चरण हेतु 25 फरवरी को प्रातः 9 बजे से की जायेगी। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण हेतु 20 फरवरी, द्वितीय चरण हेतु 23 फरवरी एवं तृतीय चरण हेतु 25 फरवरी को की जायेगी। उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी को बिलाईगढ़ एवं 23 फरवरी को सारंगढ़ ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होगा।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025