बिलाईगढ़-ग्राम पंचायत धोबनी में हुए सरपंच चुनाव में राजीव लोचन साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरिहर साहू को 468 वोटों से हराकर सरपंच पद पर कब्जा किया। कुल 1405 में से राजीव लोचन साहू को 926 वोट व हरिहर साहू को 458 तथा 21 वोट रिजेक्ट हुआ।जीत के बाद उन्होंने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए गांव के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का संकल्प लिया। उनकी जीत के उपलक्ष्य में गांव में जश्न का माहौल बना रहा।योगेश्वर साहू, लोचन साहू, हरीश साहू,पुरुषोत्तम,भनेशर, भूपेंद्र साहू, भुवनेश्वर, अरुण मानिकपुरी, अशोक मानिकपुरी एवम नवनिर्वाचित पंचो के साथ समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला और मिठाइयां बांटी। साथ ही, आतिशबाजी की गई और रंग-गुलाल लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। राजीव लोचन साहू ने कहा कि यह जीत पूरे गांव की है। मैं सभी को साथ लेकर गांव को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करूंगा। हमारा उद्देश्य गांव को सड़क, पानी, शिक्षा और ‘स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से सशक्त बनाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल आपूर्ति, अच्छी सड़कों, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025