बिलाईगढ़-नगर पंचायत बिलाईगढ़ में नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। एसडीएम वर्षा बंसल ने अध्यक्ष दामोदर दुबे और सभी पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।उसके पश्चात नगर पंचायत उपाध्यक्ष के लिये नाम नामांकन पत्र जमा किया गया।जिसमे भाजपा समर्थित अनूपबाई टीकाराम जायसवाल एवम कांग्रेस के घसिया यादव के बीच मुकाबला हुआ, जिसमे अनूपबाई जायसवाल को 10 मत घसिया यादव को 5 एवम 1 मत निरस्त हुआ।इस तरह अनूपबाई टीकाराम जायसवाल को नगर पंचायत उपाध्यक्ष घोषित कर दिया गया।जीत के पश्चात अनूपबाई टीकाराम जायसवाल ने कहा कि सभी लोगो को समस्याओं को गंभीरता से निराकरण करने का प्रयास करुंगी एवम सबको साथ लेकर चलूँगी यह जीत मेरी नही बल्कि पूरे नगरवासियो की जीत है मैं सभी का आभार ब्यक्त करती हूं।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025