मथुरा वृन्दावन के दर्शन करेंगे तीर्थयात्री…
बिलाईगढ़-छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तीर्थयात्रियों के जत्था को कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के तीर्थयात्रियों के लिए 30 अप्रैल से 3 मई 2025 तक मथुरा, कृष्ण जन्मभूमि एवं वृन्दावन को चिन्हित किया गया है। ये सभी यात्री जनपद पंचायत मुख्यालय से बस द्वारा बोर्डिंग स्टेशन रायगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किए गए। जिले के लिए प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप 112 यात्री एवं 4 अनुरक्षक की सूची अनुसार यात्री विशेष यात्रा ट्रेन के माध्यम से रायगढ़ रेल्वे स्टेशन से मथुरा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर रामकुमार थूरिया, रामेश्वर पुरी गोस्वामी, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, सीईओ सारंगढ़ राधेश्याम नायक आदि उपस्थित थे।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025