छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज की बिलाईगढ़-भटगांव इकाई की बैठक में वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान, नए सदस्यों का स्वागत तथा संगठन विस्तार पर विस्तृत विमर्श…

खबर शेयर करे।।

बिलाईगढ़-छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज की तहसील बिलाईगढ़ एवं भटगांव इकाई की संयुक्त बैठक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवनी में सादगीपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से समाज के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बी. एल. चंद्राकर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत समाज के वरिष्ठतम सदस्यों के सम्मान से की गई, जिसके बाद संगठन विस्तार, समस्याओं के निराकरण और आगामी प्रदेश स्तरीय बैठक की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा संपन्न हुई।

80 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान…

बैठक का प्रथम चरण समाज के उन वरिष्ठ पेंशनरों को समर्पित था जिन्होंने अपने लंबे शासकीय सेवाकाल और सामाजिक योगदान से समाज में एक विशेष पहचान बनाई है। 80 वर्ष से ऊपर की आयु पार कर चुके प्रतिष्ठित सदस्यों कोमल साहू, बोधी राम साहू, पु. नीराम कैवर्य, बुटू राम रात्रे, रामलाल साहू, हरिवंश साहू और मंगल राम महिलाग का समाज की ओर से श्रीफल भेंट कर एवं गुलाल लगाकर ससम्मान अभिनंदन किया गया।

अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि वरिष्ठ पेंशनर समाज की धरोहर हैं। उनका आशीर्वाद, अनुभव और मार्गदर्शन ही संगठन की मजबूती का आधार है। उन्होंने उपस्थित सदस्यों का आह्वान किया कि वरिष्ठजनता के सम्मान और उनके स्वास्थ्य संवर्धन के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

नए सदस्यों का स्वागत, संगठन को मिली नई ऊर्जा…

बैठक के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज की इकाई बिलाईगढ़ भटगांव में नए शामिल हुए सदस्यों श्री दशरथ साहू, डॉ. संतोष देवांगन, रामप्रसाद आदित्य, फूल कुंवर खड़िया और पी. के. घृतलहरे का संगठन की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उन्हें गुलाल लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

नए सदस्यों ने समाज की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने और पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए सहयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

समाज सेवा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और तनावमुक्त जीवन पर विचार-विमर्श…

कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न वक्ताओं श्री बृजलाल चंद्राकर, होलिका प्रसाद जांगड़े, बाबूलाल साहू, रामभरोस गुप्ता, पी. एस. ठाकुर, सुंदर निराला, सीताराम डडसेना, हरिवंश साहू, बुटू राम रात्रे, कोमल प्रसाद साहू, अमरनाथ खटका, रामजी साहू, महावीर यादव, सरदार जी आदि ने राष्ट्र सेवा, समाज कल्याण, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवनशैली पर अपने विचार साझा किए।

वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी व्यक्ति समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। तनावमुक्त जीवन के लिए नियमित व्यायाम, सामूहिक गतिविधियों में सहभागिता, सकारात्मक सोच और सामाजिक जुड़ाव जैसे पहलुओं पर बल दिया गया।

पेंशनर समाज की समस्याओं के समाधान हेतु रणनीति…

बैठक में पेंशनरों की विभिन्न लम्बित समस्याओं जैसे मुद्रा समायोजन, स्वास्थ्य सुविधाएँ, पेंशन भुगतान से संबंधित दिक्कतें, दस्तावेज़ीकरण तथा शासन-प्रशासन से संवाद—पर विस्तृत चर्चा हुई।

सदस्यों ने निर्णय लिया कि इन सभी मुद्दों को शासन स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाएगा और उनके समुचित निराकरण हेतु एक ठोस कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही जिला और राज्य स्तरीय अधिकारियों से मुलाकात करेगा।

17 दिसंबर 2025 को रायपुर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में अधिकाधिक सहभागिता का आह्वान…

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी. एल. चंद्राकर ने 17 दिसंबर 2025 को रायपुर में निर्धारित छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक की जानकारी दी। उन्होंने बिलाईगढ़ और भटगांव इकाई से अधिक से अधिक सदस्यों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे, जो पेंशनरों के हित में दूरगामी प्रभाव डालेंगे। इसलिए प्रत्येक सदस्य की उपस्थिति आवश्यक है।

करीब 90 सदस्यों ने दी उपस्थिति…

बैठक में करीब 90 सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। इनमें अमरनाथ खटका,बी एल खूंटे,उदयराम साहू, बृजलाल चंद्राकर, रामभरोस गुप्ता, मोतीलाल साहू, राम साहब साहू, मानिकपुरी जी, लोचन प्रसाद साहू, जगमोहन साहू, रामप्रसाद आदित्य, फटूराम साहू, किशनलाल साहू, शत्रुघ्न जायसवाल, लक्ष्मी साहू, धर्म सिंह साहू, सोनसाय साहू, बट्टूलाल साहू, बाबूलाल साहू सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर संगठन की मजबूती, एकजुटता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन पेंशनर समाज के सचिव श्री पंचराम साहू ने किया।

उन्होंने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की प्रगति सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और भविष्य में भी इसी एकजुटता के साथ समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।अंत में अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने समाज के सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया और संगठन को और अधिक सक्रिय तथा जनहितकारी बनाने का संकल्प दोहराया। बैठक का समापन सामूहिक राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING