बिलाईगढ़-थाना बिलाईगढ़ में मंगलवार को आगामी गणेश विसर्जन और ईद-मिलादुन्नबी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एस.डी.ओ.पी. विजय ठाकुर एवं नायब तहसीलदार देवराज सिदार ने की। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, दोनों समुदायों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षद, सरपंच, पत्रकार, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
उद्देश्य: सौहार्दपूर्ण पर्व आयोजन…
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना, सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करना और प्रशासन व आम जनता के बीच समन्वय स्थापित करना रहा। यह बैठक ऐसे समय पर आयोजित की गई जब दोनों प्रमुख पर्व, गणेश विसर्जन और ईद-मिलादुन्नबी, पास-पास आने वाले हैं। अतः प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरतते हुए समय रहते सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
एस.डी.ओ.पी. विजय ठाकुर का संबोधन…
एस.डी.ओ.पी. विजय ठाकुर ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, “हम सबकी जिम्मेदारी है कि त्योहारों को सौहार्द और शांति के साथ मनाएं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी समस्या होने पर तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।”
उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आयोजकों से अपील की कि वे विसर्जन के जुलूस के दौरान निर्धारित मार्ग का पालन करें तथा ध्वनि नियंत्रण के नियमों का कड़ाई से पालन करें।
नायब तहसीलदार देवराज सिदार की अपील…
नायब तहसीलदार देवराज सिदार ने भी लोगों से शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “गणेश विसर्जन और ईद दोनों ही पर्व हमारी साझा संस्कृति का प्रतीक हैं। प्रशासन आपकी सेवा में तत्पर है, लेकिन हर नागरिक का सहयोग अनिवार्य है।”
सुझाव और विचार-विमर्श…
बैठक में विभिन्न धार्मिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और गणेश मंडलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित रहे:
विसर्जन जुलूस के मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए जाएं।
देर रात ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध हो।
जलाशयों की सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इन सभी सुझावों पर अधिकारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा इन सभी बिंदुओं पर कार्यवाही की जाएगी।बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी समुदायों के लोगों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे पूर्ण शांति, भाईचारे और सहयोग के साथ पर्वों को मनाएंगे। एस.डी.ओ.पी. विजय ठाकुर और नायब तहसीलदार देवराज सिदार ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन और समाज मिलकर ही एक शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं।बैठक में थाना प्रभारी शिव कुमार धारी, प्रकाश रजक सहित थाना स्टाफ उपस्थित थे।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
