नगरीय निकाय एक एवं तीन चरणों में होगा पंचयात चुनाव…
जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभाव…
बलौदाबाजार-छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को प्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम क़ी घोषणा क़ी गई।नगरीय निकाय एक तथा पंचायत चुनाव 3 चरणों में होगी। इसके साथ ही प्रदेश सहित बलौदाबाजार – भाटापारा जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने सभी अधिकारी- कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता क़ा अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों में 22 जनवरी 2025 को पूर्वांन्ह 10 बजे से निर्वाचन क़ी अधिसूचना क़ा प्रकशन, स्थानों के आरक्षण के सबंध में सूचना प्रकाशन, मतदान केंद्रों क़ी सूची का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। नाम निर्देशन प्राप्त करने क़ी अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 है। नाम निर्देशन पत्रों क़ी संवीक्षा 29 जनवरी को होगी।31जनवरी 2025 को
अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि व निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों क़ी सूची तैयार करना, प्रकाशन और निर्वाचन प्रतिकों का आवंटन होगा। मतदान 11 फ़रवरी 2025 को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामो क़ी घोषणा 15 फ़रवरी 2025 को होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए 27 जनवरी 2025 को पूर्वांन्ह 10 बजे से निर्वाचन क़ी अधिसूचना क़ा प्रकशन, स्थानों के आरक्षण के सबंध में सूचना प्रकाशन, मतदान केंद्रों क़ी सूची का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। नाम निर्देशन प्राप्त करने क़ी अंतिम तिथि 3 फ़रवरी 2025 होगा। नाम निर्देशन पत्रों क़ी संवीक्षा 4 फ़रवरी को 2025 को होगी। 6 फ़रवरी 2025 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि व निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों क़ी सूची तैयार करना, प्रकाशन और निर्वाचन प्रतिकों का आवंटन होगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो प्रथम चरण 17फ़रवरी,द्वितीय चरण 20 फ़रवरी एवं तृतीय चरण 23 फ़रवरी 2025 को प्रातः 7बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। खण्ड मुख्यालयों में मतगणना प्रथम चरण के लिए 18 फ़रवरी 2025, द्वितीय चरण के लिए 21 फ़रवरी एवं तृतीय चरण के लिए 24 फ़रवरी 2025 को होगा। पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के परिणामो क़ी घोषणा प्रथम चरण, 19 फ़रवरी 2025, द्वितीय चरण 22 फ़रवरी,तृतीय 25 फ़रवरी को वहीं जिला पंचायत सदस्यों के लिए प्रथम चरण 20 फ़रवरी 2025, द्वितीय चरण 23 फ़रवरी, 25 फ़रवरी 2025 को होगा।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025