रायपुर: राज्य निर्वाचन आयोग ने आज नगर निगम, नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों और उप निर्वाचन कार्यक्रमों की घोषणा की।
राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बातें :
EVM से ही होंगे निकाय चुनाव, मतपत्र से होंगे पंचायत चुनाव
निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे.
महापौर के लिए खर्च की सीमा तय है.
2019 की तुलना के 12 प्रतिशत मतदाता बढ़े.
5 लाख की आबादी वाले नगर निगम के लिए महापौर अधिक से अधिक 25 लाख खर्च कर सकेंगे.
महापौर 3 से 5 लाख की आबादी पर 15 लाख से 20 लाख खर्च कर सकते हैं.
नगरीय निकाय चुनाव 1 चरण में होगा.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरणों में होगा.
नगर निगम के लिए 11 फरवरी को होगा मतदान.
आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू.
18,21 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की मतगणना.
17, 20 और 23 फरवरी को पंचायत के लिए चुनाव.
शहरों में 11 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान.
नगरीय निकाय के लिए 15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में मतगणना.
नगरीय निकाय के लिए 11 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में मतदान.
18 तरह के पहचान पत्र मान्य होंगे.
22 से 28 जनवरी तक नगरीय निकायों के लिए नामांकन.
निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी बातें :
नगर निगम में चुनाव ईवीएम के जरिए होंगे.

- झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित अभियान… - November 29, 2025
- पुरगांव के विद्यार्थियों ने देखी बैंक की कार्यवाही… - November 29, 2025
- ग्राम पंचायत सालिहा में मनाया गया मितानिन दिवस, सम्मान समारोह में उमड़ा ग्रामीणों का उत्साह… - November 23, 2025
