बिलाईगढ़-तुलसी सेवा समिति के तत्वावधान में लगातार 7वें वर्ष तुलसी साहित्य महोत्सव-अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम खपरीडीह में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति रही। देशभर के श्रेष्ठतम कवियों से सजी टीम ने अकलतरा (छत्तीसगढ़) के हास्य कवि बंशीधर मिश्रा के संचालन में कटनी (मध्यप्रदेश) से हास्य कवि मनोहर मनोज, रीवा (मध्यप्रदेश) से हास्य कवि अमित शुक्ला, कोटा (राजस्थान) से डॉ. आदित्य जैन, दिल्ली से चेतन चर्चित और नागपुर (महाराष्ट्र) से श्रद्धा शौर्य ने अपने जानदार काव्यपाठ से सबका दिल जीत लिया।
भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको-वेदांता ग्रुप में पदस्थ समिति के सचिव व प्रसिद्ध हास्य कवि हीरामणी वैष्णव ने बताया कि ग्राम पंचायत खपरीडीह के सरपंच पुनीता सुदर्शन ध्रुव, उपसरपंच प्रेमलता अमर केंवट और जनपद पंचायत सदस्य सम्मेलाल पटेल के संरक्षण में कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उपमुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति रही जहाँ श्री तुलसी सेवा समिति ने उनके आगमन पर जोरों-शोरों की आतिशबाजी के साथ स्वागत-सत्कार किया और मंच पर लगाए गए एलईडी में उनके जीवन परिचय से लोगों को रूबरू कराकर अनोखे अंदाज़ में स्वागत किया । साथ ही साथ उन्हें समिति की ओर से प्रतिवर्ष साहित्य के सम्मान के लिए सम्मानित किया जाने वाला पारंपरिक प्रतिष्ठित सम्मान “तुलसी साहित्य सेवा सम्मान-2025” से उनके अनवरत साहित्य की सेवा के लिए सम्मानित किया गया। जबकि वरिष्ठ हास्य व्यंग्य कवि मनोहर मनोज को “तुलसी काव्यश्री सम्मान-2025” से सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष हरि यादव, मछुआ महासंघ के जिलाध्यक्ष और समिति के उपाध्यक्ष अर्जुन केंवट, सहसचिव गिरवर केंवट और कोषाध्यक्ष अरुण वैष्णव की महत्वपूर्ण भूमिका वाले आयोजन में हज़ारों श्रोताओं से भरपूर इस कवि सम्मेलन में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, छाया विधायक डॉ. दिनेश जांगड़े, भाजपा मंडल टुंडरा के महामंत्री शंभू यादव, नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष दामोदर दुबे, नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष विक्रम कुर्रे व उपाध्यक्ष प्रदीप देवांगन, कुलदीपक साहू (अध्यक्ष, नगर पंचायत पवनी, गोविंद यादव (नगर पंचायत खरौद) कुसुम पैकरा (अध्यक्ष, जनपद पंचायत कसडोल), जानकुंवर कौशलेश मिरि (सदस्य, जनपद पंचायत कसडोल), व्यासनारायण श्रीवास (सदस्य, जनपद पंचायत कसडोल), सोहन साहू (सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत टुंडरी), अंबिका यादव (सरपंच, ग्राम पंचायत केसला), देवप्रसाद केेंवट (सरपंच, ग्राम पंचायत गिधौरी), भरतुलाल पटेल (सरपंच, ग्राम पंचायत पुलेनी) जबकि अतिविशिष्ट अतिथियों में प्रकाश बंसल, दुर्गा सिंघानिया, आनंद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, स्वयं अग्रवाल, मोनू अग्रवाल की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आयोजन की तारीफ़ करते हुए कहा कि एक छोटे से गांव में इतना भव्य और दिव्य कार्यक्रम कर पाना हर किसी के वश की बात नहीं है। खपरीडीह सौभाग्यशाली है कि उसने हीरामणी वैष्णव जैसे बच्चे को जन्म दिया है जो आज पूरे देश में आपके गाँव और बालको का ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहा है। निश्चित रूप से एक दिन खपरीडीह अपने इस साहित्यिक आयोजन और अपने बेटे के नाम से पूरे देश में जाना जाएगा। उन्होंने बताया कि वे भी पहले कविताएं लिखा करते थे और अगर आज राजनीति में नहीं होते तो एक कवि के रूप में इस मंच पर अवश्य होते।
इस आयोजन में हीरामणी साहू, विमल साहू, सुशील वर्मा, देवलाल वर्मा, अमित वर्मा, सत्यम महंत, मुकेश पटेल, पुरन श्रीवास, गुलशन पटेल, अविनाश ध्रुव, धनेश्वर केंवट, मोनू वैष्णव, राहुल वैष्णव, द्वारिका केंवट, निखिल केंवट, प्रदीप पटेल, राजकिशोर वैष्णव, संतोष यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
- नेशनल लोक अदालत में बिलाईगढ़ न्यायालय द्वारा 286 प्रकरणों का सफल निराकरण… - December 14, 2025
- मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि… - December 10, 2025
- शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान आत्मगौरव,संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक -मुख्यमंत्री श्री साय… - December 10, 2025
