बिलाईगढ़-ग्राम तौलीडीह में घटनास्थल पर रेड कार्यवाही किया, जिसमे आरोपीया अपने घर के पीछे बाड़ी में पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में 207 नग पाउच प्रत्येक पाउच में 200–200 ml महुआ शराब कुल 41 लीटर 400 ml अवैध महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखे रंगे हाथ पकड़े गई। आरोपीया उमा बाई रात्रे पति स्व. सुरेंद्र रात्रे उम्र 40 वर्ष ग्राम तौलीडीह थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से कच्ची महुआ शराब को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया तथा न्यायालय के आदेश पर आरोपिया को जेल दाख़िल किया गया।कार्यवाही में SI प्रमोद यादव ,asi प्रकाश रजक प्र.आर. भंवरलाल काटले,चंद्रशेखर पटेल आर. कमल कुर्रे प्रत्येन बर्मन, राजेंद्र दीक्षित म. आर प्रीति खड़िया एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025